25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलाइजा जांच में मिले डेंगू के चार नये पॉजिटिव मरीज

नहीं लग रहा संक्रमण पर ब्रेक

नहीं लग रहा संक्रमण पर ब्रेक प्रतिनिधि, मुंगेर जिले में डेंगू संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में नौ मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू के चार नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस दौरान एनएस-1 पॉजिटिव डेंगू के चार नये संदिग्ध मरीजों को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. इसके साथ ही सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में कुल 14 मरीज इलाजरत हैं. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि मंगलवार को नौ मरीजों की एलाइजा जांच की गयी. इसमें डेंगू के चार कंफर्म पॉजिटिव मरीज नौवागढ़ी निवासी 52 वर्षीय सुनील भगत, मकससपुर निवासी 38 वर्षीय विकास कुमार, सुभाषनगर निवासी 45 वर्षीय दिनेश कुमार तथा लल्लू पोखर निवासी 22 वर्षीय कुसुम कुमारी शर्मा मिले हैं. इसमें दिनेश कुमार व विकास कुमार का इलाज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. इसके अतिरिक्त मंगलवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में 4 नये संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया. इसमें कष्टहरणी घाट निवासी 40 वर्षीय सुलोचना देवी, चिरैयाबाद निवासी 30 वर्षीय राकेश झा, हवेली खड़गपुर निवासी 16 वर्षीय मो शहनवाज तथा मिन्नतनगर निवासी मो असलम को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद भर्ती किया गया. सभी संदिग्ध मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है. इधर वार्ड में मंगलवार तक दो एलाइजा पॉजिटिव तथा 4 नये संदिग्ध मरीजों के साथ कुल 14 मरीजों का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें