मुंगेर विवि के चार एनएसएस स्वयंसेवक लेंगे राष्ट्रीय शिविर में भाग

इस उपलब्धि पर मुंगेर विवि के अधिकारियों ने हर्ष जताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:18 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के छह चयनित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की टीम में से चार स्वयंसेवकों का चयन क्षेत्रीय निदेशालय पटना के माध्यम से राष्ट्रीय साहसिक शिविर के लिए किया गया है. इसमें कोसी कॉलेज खगड़िया के अभिजीत राज, मिश्री सदा कॉलेज अलौली सोनिहार के धीरज कुमार, बीआर महिला कॉलेज की स्वयंसेविका ईशा कुमारी तथा डीएसएम कॉलेज झाझा की खुशबू कुमारी शामिल हैं. एमयू के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ रोहित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय साहसिक शिविर का आयोजन 25 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स मनाली हिमाचल प्रदेश में होना है. इसमें बिहार के दल का नेतृत्व डीएसएम कॉलेज, झाझा के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश पासवान करेंगे. इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को रैपलिंग, राक क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रासिंग, क्लाइंबिंग और हाइकिंग की तकनीक से परिचित कराना है. स्वयंसेवकों को पर्वतारोहण के क्षेत्र में विशिष्ट अनुभव रखनेवाले पेशेवरों की देखरेख में ट्रेनिंग दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version