Loading election data...

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मुंगेर के चार खिलाड़ी बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व

वर्ल्ड ताइक्वांडो की अगुआई में इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आगामी 16 से 18 अगस्त तक कानपुर में तृतीय सब जूनियर कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:54 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. वर्ल्ड ताइक्वांडो की अगुआई में इंडिया ताइक्वांडो द्वारा आगामी 16 से 18 अगस्त तक कानपुर में तृतीय सब जूनियर कैडेट राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में मुंगेर जिले के चार खिलाड़ी जो विगत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चयनित हुए थे वे अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन दिखायेंगे. बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बिहार ताइक्वांडो टीम की घोषणा करते हुए मुंगेर से चार खिलाड़ी को स्थान दिया है. जिसमें सब जूनियर बालक वर्ग में अंडर-25 किलोग्राम में राजवीर राज, सब जूनियर बालिका वर्ग में अंडर-29 किलोग्राम में आराध्या सिंह, अंडर-35 किलोग्राम में आन्या एवं अंडर-47 किलोग्राम में कुमारी सृष्टि शामिल है. इस संबंध में मुंगेर ताइक्वांडो संघ के सचिव निखिल कुमार ने बताया की बिहार टीम में शामिल चारों खिलाड़ी पदक के दावेदार हैं. इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. टीम 15 अगस्त को मुंगेर से कानपुर के लिए प्रस्थान करेगी. जबकि बिहार टीम में टीम कोच के रूप में मुंगेर से निखिल कुमार, लखीसराय से बादल कुमार का चयन किया गया है. टीम मैनेजर में पूर्वी चंपारण के निर्भय राज एवं मुंगेर की सपना कुमारी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version