अवैध रूप से नाव संचालन करने पर चार नाविक हिरासत में
गंगा के बढते जलस्तर को देखते हुए रविवार की अहले सुबह कल्याणपुर गंगा घाट पर अवैध नाव संचालकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.
बरियारपुर. गंगा के बढते जलस्तर को देखते हुए रविवार की अहले सुबह कल्याणपुर गंगा घाट पर अवैध नाव संचालकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में बरियारपुर की सीओ रवीना गुप्ता एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए चार अवैध नाव संचालकों को हिरासत में लिया. सीओ ने बताया कि बंगाल नाव घाट अधिनियम 1885 के अधीन आदर्श नियमावली 2011 के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए नाव को चलाया जाना है. जिसके तहत नौकाओं का निबंधन आवश्यक है. बिना सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के बिना नाव में डीजल इंजन नहीं लगाया जा सकता है. घाटों पर प्रशिक्षित तैराकों, गोताखोरों एवं नजदीकी थाना व जिला प्रशासन के प्रमुख अधिकारी का फोन नंबर अवश्य प्रदर्शित किया जाना चाहिए. नाव की क्षमता से ज्यादा नाव पर लोगों को सवार नहीं किया जाना है. मालवाहक नाव पर व्यक्ति को नहीं बैठाएं. सूर्यास्त के पहले एवं सूर्यास्त के बाद गंगा में नाव का परिचालन बंद रहेगा. विशेष परिस्थिति में सक्षम पदाधिकारी के अनुमति लेकर ही नाव का परिचालन करेंगे. नाव पर लाइफ जैकेट का होना अनिवार्य है. इसके अलावा भी नाव परिचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश को बताया गया और कहा कि निर्देशों का जो पालन नहीं करेंगे वैसे नाव चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हिरासत में लिये गये नाव संचालकों में भूषण सिंह, विनोद सिंह, ब्यास मंडल एवं उदय कुमार सिंह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है