साप्ताहिक हाट के समीप तालाब भरने के मामले में चार ट्रैक्टर जब्त

असरगंज पुरानीहाट के समीप बरसों पुराना तालाब को अपने आप को रैयत बताकर तालाब भरा जा रहा है. मामले की जानकारी पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन के निर्देश पर वहां तालाब भर रहे चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:50 PM

असरगंज. एक ओर सरकार जहां जलसंचय एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर लाखों लाख खर्च कर तालाब खुदवा रही है. वहीं दूसरी ओर असरगंज पुरानीहाट के समीप बरसों पुराना तालाब को अपने आप को रैयत बताकर तालाब भरा जा रहा है. मामले की जानकारी पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन के निर्देश पर वहां तालाब भर रहे चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त किया है. असरगंज थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि छापेमारी के दौरान तालाब भरते पाये गये चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिसे लेकर कार्रवाई के लिये अधिकारियों से अनुशंसा की गयी है. बता दें कि इस पुराने तालाब में हाट करने आए लोग बरसों से स्नान एवं धोबियों द्वारा कपड़ा धोने का भी काम किया जाता था. लेकिन अपने को रैयत बता कर दो दबंगों द्वारा तालाब को भरा जा रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों से अधिकारियों से शिकायत की गयी थी. असरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष लूसी कुमारी ने बताया कि जलालाबाद गैर मजरूआ खाते की जमीन है. इस पर बना तालाब भी गैरमजरूआ जमीन पर है. जिसे गलत तरह से खुद को रैयत बता कर तालाब का अस्तित्व मिटाने की कोशिश की जा रही है. जिससे आसपास के पशुपालकों और हाट करने आए लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version