हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के खैरा पूर्वी टोला में शनिवार को एक चार वर्षीय बालक की कुआं में गिरने से मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब बालक घर के बाहर कुएं के समीप खेल रहा था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि खैरा पूर्वी टोला निवासी रंजन कुमार उर्फ मुकेश का चार वर्षीय पुत्र मोहित राज घर के बाहर कुआं के समीप खेल रहा था. तभी वह कुआं में गिर गया. काफी देर बाद जब घर वालों ने खोजबीन की तो मोहित को कहीं नहीं देखकर घर वाले परेशान हो गये. आसपास खोजबीन करने के दौरान कुआं में देखा तो मोहित कुएं में डुबा हुआ था. ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से बालक को कुआं से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मां-पिता और बहन समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है