टोटो से दबकर चार वर्षीय बच्चे की मौत

परिजनों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:48 PM

तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के शिशुआ गांव निवासी सूरज मिश्रा के चार वर्षीय पुत्र गगण मिश्रा की मौत टोटो के नीचे दब जाने से हो गयी. परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे. तारापुर के प्रशिक्षु डीएसपी अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम शिशुआ गांव में सूरज मिश्रा के घर आगे टोटो लगा हुआ था. उसके आगे सूरज मिश्रा का चार वर्षीय पुत्र गगण मिश्रा खेल रहा था. इसी बीच किसी प्रकार टोटो पलट गया और गगण टोटो के नीचे दबकर बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में परिजन बालक को तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक फारुख खान ने जांच कर बालक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पर तारापुर के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रागिनी कुमारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भिजवा दिया. घटना के बाद बच्चे की मां प्रीति देवी पुत्र को सीने से लगाकर दहाड़ मारकर रोने लगी. वहीं दादी संयुक्ता देवी एवं अन्य परिजन भी विलाप करने लगे. यह देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी. मृतक बच्चे के पिता सूरज मिश्रा ने कहा कि जब अपने जख्मी बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो दरवाजा बंद था. डाॅक्टर से कहा तो उन्होंने केवल रुई से खून साफ कर दिया और चले गये. कुछ देर बाद चिकित्सक ने मेरे बेटे को मृत घोषित कर दिया. इधर चिकित्सक डॉ फारूख खान ने बताया कि गगण मिश्रा को अस्पताल लाया गया तो उसकी स्थित काफी गंभीर थी. कान से खून बह रहा था और मुंह से झाग निकल रहा था. जांच करने पर पता चला कि बच्चे की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version