12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 जनवरी को होगा गनैली पैक्स का स्थगित चुनाव

प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति गनैली का निर्वाचन प्रक्रिया 13 नवंबर 2024 को स्थगित कर दिया गया था. जिसे पुन: क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है.

निर्वाचन पदाधिकारी ने गनैली पैक्स चुनाव से संबंधित आम सूचना किया सार्वजनिक, प्रतिनिधि, तारापुर. प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति गनैली का निर्वाचन प्रक्रिया 13 नवंबर 2024 को स्थगित कर दिया गया था. जिसे पुन: क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने प्रपत्र का संशोधित आम सूचना सार्वजनिक किया है और निर्वाचन की तिथि के साथ अभ्यर्थियों के नामांकन संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी है. बीडीओ ने कहा है कि निर्वाचित होने वाले व्यक्तियों की संख्या 12 है. इसमें अध्यक्ष पद पर एक अनारक्षित, प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग से दो व्यक्ति, जिसमें एक महिला आरक्षित और एक अन्य प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य, पिछड़ा वर्ग से दो व्यक्ति, जिनमें एक महिला आरक्षित और एक अन्य शामिल हैं. जबकि प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य अत्यंत पिछड़ा वर्ग से दो व्यक्ति, जिनमें एक महिला आरक्षित और एक अन्य, प्रबंधन कार्यकारी समिति के सदस्य सामान्य कोटि से पांच व्यक्ति, जिनमें दो महिला आरक्षित और तीन अन्य का निर्वाचन होगा. एकल पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव. परंतु अन्य पदों पर निबंधक सहयोग समितियां के जारी निर्देश के अनुरूप आरक्षण लागू किए जायेंगे. नामांकन पत्र प्राप्ति की पूरी प्रक्रिया 13 नवंबर 2024 को ही पूर्ण कर ली गयी थी. अब नामांकन पत्रों की समीक्षा 18 जनवरी व 20 जनवरी 2025 को प्रखंड कार्यालय में होगी, जबकि अभ्यर्थिता वापसी की तिथि 21 जनवरी निर्धारित की गयी है. इसके पश्चात प्रतीक चिह्न आवंटित किया जायेगा और 28 जनवरी को प्रातः सात बजे अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. इसके लिए पंचायत भवन गनैली के उत्तरी भाग व दक्षिणी भाग मतदान केंद्र संख्या 5 व 5 (क) बनाए गए हैं. मतदान के उपरांत उसी दिन प्रखंड सह अंचल कार्यालय तारापुर में मतगणना की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें