ग्रामीणों की शिकायत पर जिप सदस्य ने निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण बरियारपुर प्रखंड के खड़िया पिपरा रेलवे हाल्ट से खड़िया गांव जाने वाली सड़क मार्ग में निर्माणाधीन पुल के बगल में बनाए गए डायवर्सन पर गंगा के पानी का बहाव होने लगा है. जिससे बनाये गये डायवर्सन जलमग्न हो चुका है और यातायात बाधित हो गया है. इतना ही नहीं खड़िया गांव के रास्ते असरगंज जाना भी मुश्किल हो जायेगा. स्थानीय ग्रामीणों के शिकायत पर जिला पार्षद सदस्य दुर्गेश सिंह स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह सड़क मार्ग खड़िया पिपरा हाल्ट से होते हुए असरगंज गांव तक जाती है. मुरला मुसहरी गांव के नजदीक ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा एक पुलिया का भी निर्माण इस सड़क मार्ग में हो रहा है. चार माह से ज्यादा समय होने के बावजूद इस पुल का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है. जबकि इसके बगल में वाहनों के आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है जो काफी नीचे है. जिसके कारण गंगा का पानी डायवर्सन होकर गुजरने लगा है और यातायात बाधित हो गया है. साथ ही खड़िया गांव होते हुए असरगंज तक जाने के लिए लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा. वहीं ग्रामीणों ने डायवर्सन पर पानी के बहाव को रोकने के लिए बोल्डर को लगाया है. परंतु पानी जिस प्रकार बढ़ रहा है वह काम नहीं करेगा. अगर यही हाल रहा तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है