Heavy Rainfall in Munger: गंगा का जलस्तर डेंजर लेबल की ओर बढ़ता जा रहा है. हालांकि बढ़ने की रफ्तार धीमी जरूर है, लेकिन मुंगेर सदर और बरियारपुर में बाढ़ का असर दिखने लगा है. मुंगेर में गंगा का जलस्तर 38.64 मीटर पर पहुंचा गया है, जो डेंजर लेबल से मात्र 69 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. गंगा पार पंचायतों के गांव, टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है] जबकि जाफरनगर स्कूल में पानी घुसने से पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. इधर, संपर्क पथ पर पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानी होनी शुरू हो गयी है. जबकि बरियारपुर विद्युत पावर सब स्टेशन में बाढ़ पानी का प्रवेश कर गया और सोमवार की सुबह से ही बिजली आपूर्ति भी ठप कर दी गयी.
Heavy Rainfall in Munger: डेंजर लेबल से 69 सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा
केंद्रीय जल आयोग की मानें तो मुंगेर में गंगा का जलस्तर में वृद्धि जारी है. सोमवार की शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर 38.64 मीटर पर पहुंच चुका था. जो वार्निंग लेबल 38.33 से 31 सेंटीमीटर ऊपर और डेंजर लेबल 39.33 मीटर से 69 सेंटीमीटर नीचे है. हालांकि अभी जलस्तर बढ़ने की रफ्तार धीमी है, लेकिन बढ़ोतरी जारी है. संभावना है कि अभी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी. इलाहाबाद, वारणसी, बक्सर व पटना में पानी घटना शुरू हो गया है. संभावना है कि अगर पानी घटने की रफ्तार ऊपर बनी रही तो मुंगेर में भी एक-दो दिनों में पानी घटना शुरू हो जायेगी.
Heavy Rainfall in Munger: गांव और विद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन शुरू
मुंगेर सदर प्रखंड के गंगा पार जाफरनगर, कुतुलुपुर, टीकारामपुर के कई गांवों में पानी घूस गया है. जबकि गांव के निचले हिस्से में बने घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है, जबकि तीनों पंचायत का गांव से निकले वाले सभी मार्गों में बाढ़ का पानी आ गया है. इस कारण लोग गांवों में कैद हो गये है. इधर जाफनगर पंचायत के मध्य विद्यालय जाफरनगर में बाढ़ का पानी घूस गया है. इस कारण वहां पठन-पाठन और कार्यालय कार्य ठप हो गया है. शिक्षक जहां स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है, वहीं बच्चे बाढ़ का पानी भर जाने से विद्यालय आना बंद कर दिया है. बाढ़ का पानी गांव व बासा में आ जाने के कारण लोगों का पलायन भी शुरू हो गया है. एक ओर पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर पलायन कर रहे है. वहीं लोगों का भी पलायन शुरू हो गया है. जो मुंगेर और बेगूसराय की ओर जा रहे है.
Heavy Rainfall in Munger: प्रशासनिक व्यवस्था पूरी, तत्काल मिलेगी राहत
एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के स्तर से लगातार बाढ़ की समीक्षा कर रहे है. उनके निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने, वहां के लोगों को सुरक्षित निकालने व राहत शिविरों में रखकर उनको आवासन, भोजन व अन्य मूलभूत सुविधा मुहैया कराने को लेकर तैयारी पूरी कर रही है. सिर्फ मुंगेर सदर अंचल में 19 स्थानों पर आवसन स्थल बनाया गया है. ताकि बाढ़ पीड़ितों को वहां रखा जा सके. उन्होंने बताया कि मुंगेर सदर अंचल में 27 निबंधित नाव को सुरक्षित रखा गया है. जिसमें कुतलुपुर-जमीनडिगरी व पचवीर के लिए एक तथा टीकारामपुर भोला बाबा स्थान से जालीम टोला होते हुए मानसी घाट व जाफनगर पंचायत से ज्ञान टोला जाने के लिए नाव दिया गया है. जहां से भी नाव की मांग की जायेगी, वहां तत्काल नाव दिया जायेगा. बरियारपुर प्रखंड में 48 निबंधित बड़ा व छोटा नाव है. उन्होंने का कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गयी है और तत्काल पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक महकमा पूरी तर से तैयार है.