मुंगेर में गंगा का जलस्तर 38.41 मीटर पर हुआ स्थिर, नहीं टला है बाढ़ का संकट

Rise in Ganga: पिछले पांच दिनों में लगातार गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज किया जा रहा था, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से गंगा का जलस्तर 38.41 पर स्थिर हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:10 PM

Rise in Ganga: पिछले पांच दिनों में लगातार गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज किया जा रहा था, लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से गंगा का जलस्तर 38.41 पर स्थिर हो गया है. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि एक बार फिर से गंगा के जलस्तर में थोड़ी बहुत वृद्धि हो सकती है. हालांकि, जलस्तर में कमी के बावजूद बाढ़ का संकट अभी नहीं टला है.

Rise in Ganga: 38.41 पर स्थिर हुआ गंगा का जलस्तर

केंद्रीय जल आयोग मुंगेर इकाई से मिली सूचना के अनुसार, मुंगेर में गंगा का जलस्तर में जो मामूली गिरावट दर्ज की जा रही थी, वह मंगलवार की सुबह 10 बजे से 38.41 मीटर पर स्थिर है. जो अभी भी वार्निंग लेबल 38.33 मीटर से 8 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बताया गया कि इलाहाबाद में गंगा में वृद्धि मंगलवार को स्थिर हो गया है. जबकि वारणसी, बक्सर, पटना दीघा घाट में गंगा के जलस्तर में अभी भी बढ़ोतरी जारी है, लेकिन पटना गांधी घाट, हथदह में गंगा का जलस्तर स्थिर है. संभावना व्यक्त किया गया है कि मंगलवार को एक बार फिर से मुंगेर में गंगा के जलस्तर में मामूली वृद्धि हो सकती है.

Rise in Ganga: बदबू दे रही गांव में फंसे बाढ़ का पानी, छिड़काव की मांग

मुंगेर में गंगा का जलस्तर 38.80 पर पहुंच गया. इस कारण दियारा क्षेत्र के साथ ही करारी क्षेत्रों के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया था. पानी जब निकलने लगी तो वह गांव व गांव से सटे खेतों में हजारों स्थानों पर बाढ़ का पानी फंस गया है. जिससे बदबू आनी शुरू हो गयी है. टीकारापुर, जाफरनगर, कुतलुपुर सहित अन्य पंचायतों के लोग गांव व गांव के आस-पास ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव की मांग करनी शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version