गंगा के जलस्तर में गिरावट शुरू, नहीं कम हुई बाढ़ की त्रासदी

गंगा के जलस्तर में गिरावट शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 11:39 PM

मुंगेर

मुंगेर में गंगा के जलस्तर में गिरावट शुरू हो गया है. जिसके कारण बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे लौटने लगा है. लेकिन बाढ़ पीड़ितों की परेशानी अब भी कम नहीं हुआ है. आज भी उनके समक्ष जहां घर वापसी की चिंता सता रही है, वहीं दूसरी ओर रोजी-रोटी की समस्या बरकरार है. जो बाढ़ से विस्थापित होकर खाना-बदहोश की जिंदगी जीने को आज भी मजबूर है.

शाम 5 बजे से शुरू हुआ गंगा के जलस्तर में गिरावट

बाढ़ का पानी वापस होने के बाद एक बार फिर पिछले दिनों गंगा के जलस्तर में वृद्धि शुरू हो गयी थी. जो बुधवार की रात तक जारी रही. लेकिन गुरुवार की सुबह गंगा का जलस्तर 38.75 पर पहुंच कर स्थिर हो गया. जबकि शाम 5 बजे के बाद गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज होने लगी. शाम 6 बजे गंगा का जलस्तर 38.74 मीटर पहुंच चुका था. केंद्रीय जल आयोग की माने तो गंगा के जलस्तर में शुक्रवार से तेजी से गिरावट होगी. तीन-चार दिनों में गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल 38.33 से नीचे हो जायेगा.

कम नहीं हुई बाढ़ पीड़ितों की परेशानी

बाढ़ के कारण पिछले 20 दिनों से बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर मैदान, सड़क व रेल पटरी किनारे शरण लिए है. जो विस्थापित होकर खाना बदहोश की जिंदगी जी रहे है. लेकिन बाढ़ पीड़ितों की समस्या अभी एक सप्ताह तक कम नहीं होगी. क्योंकि गंगा के जलस्तर में गिरावट तो दर्ज हो रहा है. लेकिन गांव व घरों से पानी निकलने में तीन-चार दिन लगेगा. जबकि दो-चार दिन कीचड़ सुखने में लग जायेगा. जिसके कारण बाढ़ पीड़ित की घर वापसी एक सप्ताह तक संभव नहीं है. जिसके कारण बाढ़ पीड़ितों का दुर्गा पूजा काफी फीका होगा. बाढ़ पीड़ितों को जहां घर वापसी कर गृहस्थी बसाने की चिंता सता रही है, वहीं भूख से उनकी जंग आज भी जारी है. तंबू में किसी तरह समय काट रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version