मुंगेर में गंगा का जलस्तर 33 मीटर के पार, दियारा वासियों में बाढ़ का भय
मुंगेर में गंगा का जलस्तर 33 मीटर के पार, दियारा वासियों में बाढ़ का भय
मुंगेर: गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को गंगा का जलस्तर 33 मीटर पार कर 33.96 मीटर पर पहुंच गया. जिसके कारण अब दियारा वासियों को बाढ़ का भय सताने लगा है. लोग जहां सुरक्षित स्थानों को चिह्नित करने में जुट गये है. वहीं कुछ लोग गंगा पार कर मुंगेर शहर में सुरक्षित स्थानों पर रवानगी को तैयारी में है. जबकि मवेशियों के साथ दियारा के ऊंचे स्थान पर लोग डेरा जमाने लगे है. पांच दिन पूर्व रविवार को गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के साथ ही गंगा का जलस्तर 32.01 मीटर पर था. लेकिन अब जलस्तर 33.96 पर जा पहुंचा है.
मुंगेर में प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है
केंद्रीय जल आयोग के स्थानीय कार्यालय द्वारा बताया गया कि मुंगेर में प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है. गंगा के जलस्तर बढ़ने का यह रफ्तार बाढ़ के आगमन को दर्शाना शुरू कर दिया है. मुंगेर सदर प्रखंड प्रखंड एवं बरियारपुर प्रखंड के कई पंचायत गंगा पार दियारा क्षेत्र में है. जिसके नीचले हिस्सों में पानी का फैलाव भी धीरे-धीरे होने लगा है. विदित हो कि मुंगेर में डेंजर लेवल 39.33 पर प्रशासन ने रेखांकित कर रखा है. लेकिन वर्तमान में गंगा 33.96 मीटर पर है. जो खतरे के निशान से काफी नीचे है. यहां 35 मीटर पर जब जलस्तर पहुंचता है तो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. क्योंकि बढ़ता जलस्तर का फैलाव नीचले इलाकों में होने लगता है. दियारा के लोगों की माने तो गंगा की रफ्तार अभी धीमी है. लेकिन बाढ़ का संकेत देना शुरू कर दिया है.
जल स्तर की वर्तमान स्थिति
मुंगेर : 33.96 मीटर
भागलपुर : 29.21 मीटर
कहलगांव 27.89 मीटर
साहेबगंज : 23.89 मीटर