प्रतिनिधि, मुंगेर. गंगटा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मालपोकरी गांव में छापेमारी कर मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित हथियार व हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किये गये. जबकि दो-तीन कारोबारियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि छापेमारी जारी रहने के कारण पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. बताया जाता है कि गंगटा थाना पुलिस को सूचना मिली कि मालपोकरी गांव में एक युवक अपने घर में मिनीगन फैक्टरी का संचालन करवा रहा है. इसी सूचना पर शुक्रवार की रात करीब 8 बजे पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की. घर के अंदर तहखाना बना कर हथियारों का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस ने दो-तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जबकि कई बेस मशीन, हथियार बनाने की सामग्री व हथियार बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है