चार घंटे लेट जमालपुर पहुंची गरीब रथ एक्सप्रेस

शनिवार को 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग चार घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 7:45 PM

जमालपुर. शनिवार को 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग चार घंटे विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची. जिसके कारण भागलपुर से प्रस्थान करने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को रीशेड्यूल किया गया. जानकारी के अनुसार 22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे है, परंतु यह ट्रेन 13:18 बजे जमालपुर पहुंची. जिसके कारण इस ट्रेन को एक घंटा 35 मिनट के लिए भागलपुर से रीशेड्यूल किया गया. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 13:55 बजे के बजाय भागलपुर से संध्या 16 8:00 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. जो 2 घंटे 13 मिनट विलंब से प्रस्थान की. जिसके कारण यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:50 बजे के बजाय संध्या 17:12 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंची. इससे पहले 03479 अप जमालपुर-किऊल डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 20:00 के बजाय 21:11 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई. जिसके कारण 03480 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन को किऊल से एक घंटा के लिए रीशेड्यूल किया गया और यह ट्रेन अपने निर्धारित समय रात्रि 22:30 बजे के बजे लगभग 02:45 घंटे विलंब से मध्य रात्रि लगभग 01:14 बजे वहां से जमालपुर के लिए रवाना हुई. जो अपने निर्धारित समय रात्रि 2340 बजे के बजाय 2 घंटे 40 मिनट विलंब से 2:20 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version