डाउन रूट की गरीब रथ एक्सप्रेस सात घंटे लेट पहुंची जमालपुर

छह घंटे विलंब से चली दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 11:01 PM

जमालपुर. पश्चिम की ओर से डाउन रूट पर चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार को अपने निर्धारित समय से लगभग 7 घंटे लेट से जमालपुर पहुंची. जबकि दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे लेट आयी. इसके कारण इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार 22406 डाउन आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 9:20 बजे है, परंतु यह ट्रेन यहां 6 घंटे 52 मिनट विलंब से संध्या 16:12 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन से यहां उतरने वाले रेल यात्रियों ने बताया कि शुक्रवार की संध्या इस ट्रेन को लगभग 3 घंटे के लिए आनंद विहार में ही रीशेड्यूल कर दिया गया था. इसके कारण यह ट्रेन वहां से अपने निर्धारित समय 17:20 बजे के बजाय रात्रि 21:00 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई थी. इसी प्रकार 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय प्रातः 9:52 बजे से लगभग 6 घंटे लेट अपराह्न 15:55 बजे जमालपुर पहुंची. ट्रेन से यात्रा कर रहे रेल यात्रियों ने बताया कि वास्तव में इस ट्रेन को भी दानापुर में ही रीशेड्यूल किया गया था. इसके कारण यह ट्रेन दानापुर से अपने निर्धारित समय प्रातः 5:25 बजे के बजाय 9:45 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई थी. हालांकि यात्रियों ने यह नहीं बताया कि किस कारण से इन दोनों ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया था. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. 05510 डाउन सहरसा-जमालपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात्रि 21:45 बजे के बजाय मध्य रात्रि 23:33 बजे जमालपुर पहुंची. जिसके कारण जमालपुर से रवाना होने वाली 03616 डाउन जमालपुर गया पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से लगभग 2 घंटे विलंब से गया के लिए रवाना हुई. 03459 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन भी 2 घंटे विलंब से मध्य रात्रि 1:40 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय 23:40 बजे है. 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय प्रातः 8:30 बजे के बजाय 10:31 बजे जमालपुर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version