जमालपुर. जमालपुर की सड़कों पर आवारा और पालतू पशुओं का जमावड़ा लगे रहने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है. शहर के पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों में ऐसी स्थिति बनी हुई है इन पशुओं में कई पालतू गाय भी हैं जो सड़क पर मंडराती रहती है. जिसके कारण खासकर महिला, बच्चे व बुजुर्ग परेशान रहते हैं. कई बार तो इन जानवरों द्वारा राहगीरों पर हमला कर जख्मी भी कर दिया गया है.
आवारा पशुओं के आतंक से राहगीर व वाहन चालक परेशान
मालूम हो कि नगर परिषद जमालपुर द्वारा जहां-जहां शहर में अस्थाई कचरा केंद्र बनाया गया है, उसके इर्द-गिर्द सड़क पर कचरे में खाने वाले पदार्थों के लोभ में पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. हाल यह है कि कई बार इन आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है. जबकि कई बार सांढ़ या कुत्ते जैसे आवारा पशुओं के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो जाते हैं. जमालपुर शहर के सदर बाजार, सोना पट्टी, मारवाड़ी मोहल्ला, स्टेशन रोड, अवंतिका रोड, पंचमुखी मंदिर जुबली वेल चौक और जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग में जमालपुर थाना भवन के आसपास इन पशुओं का दिनभर जमावड़ा लगा रहता है. जिसके कारण न केवल आमजन बल्कि दुकानदार भी परेशान रहते हैं.
अड़गड़ा की व्यवस्था नहीं रहने से आवारा पशुओं का लग रहा जमावड़ा
जानकार बताते हैं कि पहले नगर परिषद द्वारा अड़गड़ा का संचालन किया जाता था और जब कहीं कोई आवारा पशु या पालतू पशु सड़कों पर विचरण करते हुए मिलते थे तब नगर परिषद के कर्मी इन पशुओं को पड़कर अड़गड़ा पहुंचा देते थे. तब पशुओं के मालिक पशुओं को छुड़ाने के लिए अड़गड़ा पहुंचते थे तब उन्हें जुर्माना भरना पड़ता था. जिसके कारण एक बार जुर्माना भर देने वाला व्यक्ति अपने पालतू जानवर को बांधकर अपने परिसर में ही रखता था और शहर की सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा नहीं लगता था. परंतु अब इस प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण इन पशुओं के विचारण से न केवल आमलोग परेशान होते हैं. बल्कि इनके गोबर से शहर की खूबसूरती भी प्रभावित हो रही है. कभी-कभी तो स्थिति ऐसी उत्पन्न हो जाती है कि सड़क पर इन पशुओं के कारण स्कूली वाहन या एंबुलेंस वाहन को भी अनावश्यक रूप से सड़क पर रुकना पड़ता है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि यह पशुपालन विभाग की जिम्मेवारी है कि बाजार में घूम रहे आवारा एवं पालतू पशुओं के विचरण की रोकथाम के लिए कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है