प्रान्ति इंडिया साहित्य पुरस्कार 2025 से गौतम आनंद हु सम्मानित

हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 111 साहित्यकारों को पुरस्कार दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:19 PM

मुंगेर बिहार प्रान्ति इंडिया संस्था द्वारा वाराणसी में विश्व हिंदी दिवस पर मुंगेर के शास्त्री नगर निवासी कवि गौतम आनंद को प्रान्ति इंडिया साहित्य पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. बिहार की प्रान्ति इंडिया संस्था द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 111 साहित्यकारों को पुरस्कार दिया गया. जिसमें गौतम आनंद को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया. इस दौरान गौतम आनंद ने स्वरचित दो कविताओं “रोटी और कविता” तथा “मेरी तस्वीरें” का पाठ किया. कवि गौतम आनंद को उनके काव्य संग्रह “तुम अजनबी ही रहती” के लिए चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त मुंगेर की शिक्षिका एवं कवियित्री कुमकुम कुमारी को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हिंदी भाषा के उत्थान और प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था. कार्यक्रम में प्रान्ति इंडिया के वरिष्ठ संपादक डॉ लेखराज शर्मा तथा प्रधान संपादक एके. प्रसाद थे. प्रो. सुरेश आचार्य, डॉ एसएम सिरोठिया, उमाकान्त मिश्र, आरके तिवारी, शिवरतन यादव, डॉ चंचला दवे, डॉ. लक्ष्मी पाण्डेय ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version