गायत्री परिवार भविष्य के समाज का एक जीवंत मॉडल

गायत्री शक्तिपीठ ने किया संगोष्ठी का आयोजन

By AMIT JHA | April 3, 2025 11:32 PM

जमालपुर. पूर्वी जोन उप जोनल केंद्र गायत्री शक्तिपीठ जमालपुर में गुरुवार को जिले के नौ प्रखंडों के कार्यकर्ताओं के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे मुख्य अतिथि राज किशोर विश्वकर्मा एवं रमाशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि उप जॉन समन्वयक सच्चिदानंद तिवारी तथा जिला प्रतिनिधि अरुण कुमार पंडित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि समूचे विश्व के गायत्री परिवार को एक सूत्र में बंधने वाले ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा स्थापित यह मिशन युग परिवर्तन के लिए एक जन आंदोलन है. गायत्री परिवार भविष्य के समाज का एक जीवंत मॉडल है. वैदिक ऋषियों के ज्ञान का आधुनिक रूप है. 1926 में युग ऋषि द्वारा जलायी गयी अखंड ज्योति एवं परम वंदिनी माता जी के शताब्दी वर्ष 2026 के लिए घरों से लेकर मानव तक के अंधकार को मिटाने के लिए अथक प्रयास करना होगा. हम सभी को स्वयं दीपक बनकर जलना होगा. स्वागत वासुदेवपुरी ने किया. मौके पर कृष्ण चंद्र चौरसिया, डॉ रामानंद प्रसाद सिंह, मनोज मिश्रा, सुरेश चौरसिया, सुमित कुमार, दीनबंधु, शंभू सिंह, दीनानाथ, डॉ ब्रह्मदेव केसरी, नीलू शर्मा, गोपाल यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है