अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से वस्त्र दान सप्ताह का शुभारंभ
क्षेत्र में सदस्यों की ओर से नया कंबल एवं वस्त्र दान जरूरतमंदों के बीच बांटा जाता है.
खड़गपुर अखिल विश्व गायत्री परिवार हवेली खड़गपुर शाखा द्वारा रविवार से वस्त्र दान सप्ताह का शुभारंभ किया गया. जहां सदस्य प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर वस्त्र दान रथ को रवाना किया. जो पुरानी चौक, मानिक चौक, मुख्य बाजार, मारवाड़ी टोला, कंटिया बाजार, पश्चिम अजीमगंज आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से पुराने कपड़े इकट्ठा किया. सदस्य ने कहा कि गायत्री परिवार रचनात्मक कार्य के तहत हर वर्ष शहर में घर-घर जाकर पुराने कपड़े दानस्वरूप लेकर असहाय, निर्धन एवं जरूरतमंदो के बीच वस्त्र दान करते हैं. क्षेत्र में सदस्यों की ओर से नया कंबल एवं वस्त्र दान जरूरतमंदों के बीच बांटा जाता है. संजीव कुमार ने कहा कि 10 वर्षों से लगातार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर गायत्री शक्तिपीठ में असहाय, निर्धनों के बीच मेगा वस्त्र दान समारोह का आयोजन किया जाता है. साथ ही 25 जनवरी को गायत्री शक्तिपीठ में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन होगा. मौके पर बिंदाचरण सिंह, सुधीर चंद्र साहा, सुनील साह, ललन कुमार, अनुपम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है