22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूगोल के विद्यार्थियों ने किया काली पहाड़ी का सर्वेक्षण

भूगोल के विद्यार्थियों ने किया काली पहाड़ी का सर्वेक्षण

मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के भूगोल विषय के छात्र-छात्राओं ने अपने कोर्स के तहत चट्टानों को पहचानने एवं उनके गुण-धर्म को समझने के लिए काली पहाड़ी का सर्वेक्षण किया. इस दौरान विद्यार्थी कक्षाओं से बाहर निकलकर भौतिक ज्ञान प्राप्त करने को लेकर काफी उत्सुक दिखे. कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने बताया कि सहायक प्राध्यापक डॉ विनय प्रसाद मंडल के साथ छात्र-छात्राओं ने काली पहाड़ी का सर्वेक्षण किया. जहां विद्यार्थियों ने चट्टानों से संबंधित कई प्रकार की भौतिक जानकारी ली. इसे लेकर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार द्वारा स्वीकृति दी गयी थी. वहीं सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों को भी प्राचार्य द्वारा भौतिक कक्षाओं के संचालन के तहत सर्वेक्षण की अनुमति दी गयी है. विद्यार्थी अंकिता, नेहा, पुष्पा, स्वेता, वंदना, विष्णुप्रिया ने कहा कि रोड नेटवर्क विश्लेषण को समझने के लिए इसके जरूरी बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करने की जरूरत होती है. जिससे इस डाटा संग्रहन सर्वे में बहुत सहायता मिली. शाहिद, स्नेह, सुमन, उत्तम, गोपाल, गुलशन आदि छात्रों के अनुसार भौगोलिक आंकड़ा का एकत्रिकरण एवं व्यावहारिक विश्लेषण ही भौगोलिक गुणवत्ता का अभिप्राय है. प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान समय वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित शिक्षा का है. ऐसे में जरूरी है कि किताब के साथ विद्यार्थी भौतिक स्तर पर भी ज्ञान प्राप्त करें. इस प्रकार विद्यार्थियों में अपने विषय को लेकर रुचि जगती है. मौके पर प्रो. विद्या चौधरी, प्रो. गोपाल प्रसाद, डॉ. एके विश्वास, डॉ. अवनीश चंद्र पांडेय, डॉ सूरज कोनार, डॉ प्रभाकर पोद्दार, डॉ मयंक मधुकर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें