तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के गोगाचक निवासी बासुकी सिंह का शव सोमवार को बदुआ नदी के पश्चिम बांध स्थित बगीचे से पेड़ से लटका हुआ मिला. जानकारी के अनुसार बासुकी सिंह कुछ महीनों से बीमार थे और 10 अप्रैल को दिन में खाना खाने के बाद वह घर से निकल गये थे. देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आये तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. तब परिजन ने तारापुर थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया. स्वजन लगातार उनकी खोजबीन कर ही रहे थे कि सोमवार की शाम उनका शव बदुआ नदी के पश्चिम बांध स्थित बगीचा से एक आम के पेड़ से लटका हुआ मिला. उसका गर्दन गमछा से बंधा हुआ था और कुत्ताें ने कई जगहों पर नोंच दिया था. संभावना जतायी जा रही है कि बासुकी सिंह की मौत कुद दिन पूर्व ही हो गई थी. वहीं शव बरामदगी की सूचना पर तारापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर शव बरामदगी के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ——————————————————-
तारापुर : रामोत्सव सेवा समिति तारापुर द्वारा रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने को लेकर सोमवार को बिहमा पेट्रोल पंप के समीप एक दुकान में बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता अनुज कुमार ने की. जबकि संचालन शेखर सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से शोभायात्रा निकालने हेतु जगह चयनित, समय-सीमा एवं शोभायात्रा की रूट तय की गयी. जिसमें सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की. बताया गया कि देवगांव बिहमा स्थित मुख्य हनुमान मंदिर के प्रांगण से शोभायात्रा निकाली जायेगी जो तारापुर बाजार का भ्रमण करते हुए रणगांव के बाबा रत्नेश्वरनाथ महादेव मंदिर से पुनः वापस होकर पुरानी बाजार एवं मोहनगंज- धौनी होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचेगी. इस दौरान प्रभु श्रीराम की जगह-जगह आरती की जाएगी. इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर बजरंगदल के जिला सह संयोजक गौतम सिंह कुशवाहा, पुरुषोत्तम सिंह, मंटू यादव, रत्नेश्वर सिंह, संतोष कुशवाहा, रितेश केशरी, सुमित कुशवाहा, अंकित कुमार, सुमित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.