सरस्वती प्रतिमा देख कर आ रही बच्ची को ट्रक ने रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत
जिले की सड़कों पर दौड़ रहे वाहन अब लोगों के लिये मौत का कारण बन गया है.
असरगंज. जिले की सड़कों पर दौड़ रहे वाहन अब लोगों के लिए मौत का कारण बन गया है. दो दिन पूर्व ही तारापुर प्रखंड के तारापुर-सुलतानगंज मार्ग पर जहां ट्रक ने 14 वर्षीय साहिल उर्फ रौनक को रौंद दिया था. वहीं सोमवार की रात असरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग के असरगंज कारगिल चौक पर तेज रफ्तार हाइवा ने 11 वर्षीय किशोरी को रौंद दिया. जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया गया कि असरगंज कारगिल चौक निवासी श्रीकांत राम की 11 वर्षीय पुत्री रजनी कुमारी सोमवार की देर शाम अपने घर के पास ही स्थापित सरस्वती प्रतिमा को देखकर घर की ओर आ रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने रजनी को टक्कर मार दी. जिससे रजनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना के बाद हाइवा चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. इधर घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गयी. जिसके द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर किशोरी की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया. उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया गया कि रजनी धान गोला सरकारी स्कूल के कक्षा 6 में पढ़ती थी. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है