प्रतिनिधि, धरहरा जमालपुर-किऊल रेलखंड पर अदलपुर के समीप शनिवार की दोपहर एक युवती की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जिसके कारण अप रेलवे ट्रैक पर 1 घंटा 10 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. समाचार लिखे जाने तक युवती के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. जानकारी के अनुसार 13229 अप गोड्डा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस दशरथपुर-धरहरा के बीच अदलपुर के पास रुकी रही. जबकि 12367 अप विक्रमशीला एक्सप्रेस तथा 03483 न्यू दिल्ली स्पेशल ट्रेन दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद जमालपुर रेल पुलिस एक घंटा बाद घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जमालपुर ले गई. जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हुआ. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 17 वर्ष की एक युवती शनिवार की सुबह 10 बजे के आसपास रेलवे ट्रैक के पास बैठी हुई थी. जिसे ग्रामीणों ने कई बार घर जाने को कहा. किंतु युवती वहीं बैठी रही. इसी क्रम में 03433 जमालपुर-किऊल अप मेमो पैसेंजर ट्रेन के आते ही वह दौड़ने लगी और ट्रेन की चपेट में आ गयी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं जमालपुर रेल थाना में पदस्थापित एसआई राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है