19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत, 24 घंटे बाद मिला शव

बाढ़ के पानी में डूबने से बच्ची की मौत

बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

मुंगेर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के चौखंडी निवासी दीपक चौधरी की 12 वर्षीय पुत्री प्रियांजली की मौत शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. 24 घंटे बाद शनिवार को गोताखोर ने बच्ची के शव को खोज कर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.

बताया जाता है कि चौखंडी से 50 मीटर दूर पर बहियार में बाढ़ का पानी फैला हुआ है. प्रियांजली शुक्रवार को बाढ़ के पानी में स्नान करने गयी और डूब गयी. लेकिन उसके डूबने की खबर परिजनों को नहीं थी. जब शाम तक वह नहीं आयी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. शुक्रवार की शाम किसी ने कहा कि बाढ़ का पानी जहां है वहा पास में कुछ कपड़ा है. परिजन जब वहां पहुंचे तो कपड़ा की पहचान की. तब तक शाम हो चुका था. ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन प्रियांजली को नहीं ढूढ़ पायें. शनिवार की सुबह में सूचना पर गोताखोरों की टीम एफआरपी वोट लेकर वहां पहुंची और प्रियांजली को ढूढ़ना शुरू किया. लगभग एक घंटे बाद गोताखोरों ने प्रियांजली के शव को बाहर निकाला. जिसके बाद पिता दीपक चौधरी, मां ललिता देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका तीन भाई व दो बहनों में दूसरे स्थान पर थी. पिता मजदूरी करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें