19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने के दौरान गंगा में डूबी बच्ची, तीन घंटे बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकाला शव

तीन घंटे बाद गोताखोरों ने ढूंढ निकाला शव

प्रतिनिधि, मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलवा घाट पर बुधवार को स्नान करने के दौरान आठ वर्षीय बच्ची रागिनी कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. जो बरियारपुर की रहने वाली थी और चार दिन पूर्व ही अपने फुआ के घर करबला आयी थी. गोताखोरों की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गंगा से ढूंढ कर बाहर निकाला. वहां मौजूद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बरियारपुर निवासी बबलू मंडल की पुत्री 8 वर्षीय पुत्र रागिनी कुमारी अपने फूफा करबला निवासी दिनेश मंडल के यहां आयी थी. बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे वह गांव की ही कुछ बच्चियों के साथ पास के बेलवा घाट पर गंगा में स्नान करने के लिए चली गयी. सभी बच्ची गंगा में स्नान कर रही थी. तभी रागिनी गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. साथ में स्नान कर रही बच्चियों ने हल्ला किया तो कुछ लोग दौड़ कर आये. तब तक रागिनी डूब चुकी थी. कुछ लोगों ने गंगा में कूद कर उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची का कहीं अता-पता नहीं चला. इसके बाद मुफस्सिल थाना व सीओ को सूचना दिया गया. सीओ ने गोताखोर की टीम को वहां भेजा. जितेंद्र साहनी के नेतृत्व में पहुंची 10 सदस्यीय गोताखोर की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को गंगा से ढूंढ कर निकालने में कामयाब रहा. बच्ची के शव को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें