23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैंपू सिंह हत्याकांड : प्रेमी की हत्या में शामिल प्रेमिका व उसका पति गिरफ्तार

मृतक पर था आधा दर्जन आपराधिक मुकदमा, गरभू स्थान में बासा बना कर रहता था अकेला

– नहीं खोला किबाड़ तो खिड़की तोड़ कर घुसे आरोपी, बाहर निकाल कर शैंपू की पीट-पीट कर दी थी हत्या

– मृतक पर था आधा दर्जन आपराधिक मुकदमा, गरभू स्थान में बासा बना कर रहता था अकेला

मुंगेर

शामपुर थाना क्षेत्र के गरभू स्थान गोपालपुर में 31 जुलाई की रात अभिनंदन सिंह उर्फ शैंपू सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. जिसका पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने कांड के मुख्य आरोपी सनोज मंडल एवं उसकी पत्नी सरोजनी देवी को गिरफ्तार किया. जिसने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. वहीं दूसरी ओर पीट-पीट कर हत्या करने में शामिल अन्य लोगों का नाम भी पुलिस को बताया है.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 31 जुलाई की रात शामपुर थाना क्षेत्र के गरभू स्थान गोपालपुर में बहिरा गांव निवासी अभिनंदन सिंह उर्फ शैंपू सिंह की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. वह गरभू स्थान में बासा बनाकर अकेले रहता था. इस मामले में मृतक के भाई सतीश कुमार सिंह के बयान पर शामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें कुल 7 लोगों को नामजद किया गया था. कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ किया गया. एफएएसएल टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाये. जबकि एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में एक एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने शुक्रवार की सुबह गरभू स्थान गोपालपुर निवासी सनोज मंडल एवं उसकी पत्नी सरोजनी देवी को बागेश्वरी गांव से गिरफ्तार किया. जो घटना वाले दिन से ही फरार थे. एसपी ने बताया कि इस धटना में शामिल नामजद एवं अप्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

षड़यंत्र कर प्रेमी को बुलाया, फिर पति व उसके लोगों ने कर दी हत्या

बताया जाता है कि बहिरा निवासी शैंपू सिंह गरभू स्थान में बासा बना कर अकेले रहता था. जिसका उसी गांव के शादीसुदा महिला सरोजनी देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी महिला के पति सनोज मंडल को हुई. जिसके बाद सनोज ने पत्नी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर शैंपू सिंह की हत्या करने की साजिश रची. 31 जुलाई की रात सरोजनी देवी ने अपने प्रेमी शैंपू सिंह को घर पर बुलाया और एक कमरे में दोनों बंद हो गये. जिसके बाद महिला के पति अपने लोगों के साथ पहुंचा और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन शैंपू ने दरवाजा नहीं खोला और महिला को दरवाजा खोलने नहीं दिया. जिसके बाद सनोज मंडल व अन्य ने मिलकर कमरे के खिड़की को तोड़ कर कमरे में घुसा और दरवाजा खोल कर शैंपु को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे बांध कर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि मृतक शैंपू सिंह अपराधी प्रवृति का था और उस पर शामपुर, खड़गपुर एवं अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है. वह पहले भी जेल जा चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें