रौशन हत्याकांड : प्रेमी की हत्या में शामिल प्रेमिका ससुराल से गिरफ्तार, पति फरार
असरगंज थाना पुलिस ने सादपुर निवासी रौशन कुमार हत्याकांड का न सिर्फ उद्भेदन किया. बल्कि प्रेमी की हत्या करवाने वाली प्रेमिका मधु को भी गिरफ्तार कर लिया है.
16 दिसंबर को असरगंज के सादपुर से लापता हुआ था रौशन, नयारामनगर थाना पुलिस ने 29 दिसंबर को किया था शव बरामद, प्रतिनिधि, मुंगेर. असरगंज थाना पुलिस ने सादपुर निवासी रौशन कुमार हत्याकांड का न सिर्फ उद्भेदन किया. बल्कि प्रेमी की हत्या करवाने वाली प्रेमिका मधु को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, हत्याकांड को अंजाम देने वाला गिरफ्तार महिला के पति व उसके दोस्त अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसुद ने बताया कि 21 दिसंबर को असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर निवासी ब्रह्मदेव साह ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र रौशन कुमार के गुमशुदा की बात बतायी थी. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. इसी दौरान 29 दिसंबर रविवार को नयारामनगर थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के बरघड़ पहाड़ से एक अज्ञात शव बरामद किया. जिसकी पहचान गुमशुदा रौशन के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान की सहायता से रौशन हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए सफियासराय थाना क्षेत्र के हेरूदियारा ससुराल से रौशन के कथित प्रेमिका मधु कुमारी को गिरफ्तार किया, जबकि हत्या में शामिल मधु के पति निरंजन कुमार उर्फ अंकुश कुमार व उसके दोस्त फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
प्रेमिका के कॉल पर आया था रौशन, पति संग मिलकर कर दी हत्या
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला मधु कुमारी का घर असरगंज थाना क्षेत्र के सादपुर है. उसका घर रौशन के घर के पड़ोस में है. दोनों में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसीे दौरान मधु की शादी हेरूदियारा निवासी निरंजन कुमार उर्फ अंकुश कुमार से हुई. रौशन और मधु के प्रेम प्रसंग की जानकारी जब हुई तो मधु ने रौशन को रास्ते से हटाने को सोंचा. उसने पहले रौशन को कॉल कर बुलाया. फिर पति और पति के दोस्तों के साथ मिलकर रौशन के हत्या की घटना को अंजाम दिया.
————-16 दिसंबर से ही घर से लापता था रौशन, 29 दिसंबर को मिला शव
मुंगेर. रौशन कुमार 16 दिसंबर से ही अपने घर सादपुर से लापता था. पिता ब्रह्मदेव साह ने बताया कि वह घर से मोबाइल पर बात करते निकला था, जो वापस घर नहीं लौटा. उसने बेटे के गुमशुदा होने की शिकायत भी दर्ज करायी थी. 29 दिसंबर को एक अज्ञात शव नयारामनगर थाना पुलिस ने बरघड़ पहाड़ से बरामद किया. जिसकी पहचान लापता रौशन के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस लापता को लेकर दर्ज प्राथमिकी को हत्या में तब्दील कर अनुसंधान किया और इस मामले में मृतक की प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है