ट्रेन में महिला से सोना की चेन, मोबाइल व 50 हजार नकद की छिनतई

गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस में झारखंड की महिला कर रही थी यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:20 AM

जमालपुर. रेलवे की ओर से रेल यात्रियों की यात्रा को सुखद बनाने के अनेक दावे किये जा रहे हैं, परंतु वास्तविकता यह है कि अब भी ट्रेनों में रेल यात्री सुरक्षित नहीं है. इसी क्रम में झारखंड की एक महिला ने गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान नवादा रेलवे स्टेशन पर उचक्कों द्वारा बैग छीन लेने का मामला जमालपुर थाने में गुरुवार को दर्ज कराया है. पीड़िता साधना शर्मा ने बताया कि वह झारखंड प्रदेश के गोड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकुमार नगर सरकंडा निवासी रमाकांत शर्मा की पत्नी है. 7 जनवरी को 12350 डाउन गोड्डा-हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा कर गोड्डा जा रही थी. उसका रिजर्वेशन बोगी संख्या बी-18 में बर्थ संख्या चार पर था. गुरुवार को जब ट्रेन नवादा पहुंची तो कुछ अज्ञात लोगों ने भूरे रंग का बैग उसके कंधे से खींच लिया. बैग में सोने की दो चेन, सोने की एक अंगूठी के अतिरिक्त 50,000 रुपये नकद व सैमसंग का एक मोबाइल फोन था. उन्होंने बताया कि नवादा स्टेशन पर काफी शोर-शराबा करने के बावजूद कोई भी टीटीई वहां नहीं आया. इतना ही नहीं नयी दिल्ली से ट्रेन खुलने के बाद उसकी टिकट की जांच भी नहीं की. इसे लेकर उन्होंने मामले की सूचना रेल मदद के नंबर 139 पर दी. इसके साथ ही अपनी यात्रा जारी रखते हुए जमालपुर में रेल थाने में नवादा के थानाध्यक्ष के नाम लिखित आवेदन दिया. जमालपुर के रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि महिला द्वारा दिये गये आवेदन को नवादा रेल थाना को फॉरवर्ड किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version