Munger News : दुस्साहस : बबुआ घाट पर कार का शीशा तोड़ कर सोने की चेन व 60 हजार नकद की चोरी

चोरों ने तीन मोबाइल, कपड़ा व खाने के पैकेट भी की चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:21 AM

मुंगेर.

महालया को लेकर बुधवार को मुंगेर के गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मुंगेर ही नहीं लखीसराय, शेखपुरा व जमुई जिले से भी लोग गंगा स्नान को पहुंचे थे. जिसे लेकर बबुआ घाट पर काफी भीड़ थी. भीड़ होने के बावजूद चोरों ने एक कार का शीशा तोड़ कर उसके अंदर रखे 60 हजार रुपये नकद व सोने की चेन चोरी कर ली. इतना ही नहीं चोरों ने श्रद्धालुओं के खोले कपड़े व खाने का पैकेट तक चुरा लिया. पीड़ित शेखपुरा जिले के बुघोली बाजार निवासी सचित कुमार ने कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. सचित कुमार ने बताया कि अपनी क्रेटा कार से अपने पिता श्रवण प्रसाद, मां व बच्चों के साथ नवरात्र को लेकर गंगा स्नान करने के लिए बबुआ घाट आये थे. मैंने अपनी कार को बाल सुधार गृह के पिछले दीवार से सटा कर खड़ा किया. वहां पर अन्य श्रद्धालुओं की भी गाड़ियां थी और श्रद्धालु थे. जबकि पास में ही बाढ़ पीड़ित कई परिवार भी थे. रुपये, पैसा, मोबाइल और मां ने अपनी सोने का चेन खोलकर कार में रख दी थी. इसके बाद हमलोग कार बंद कर गंगा स्नान करने चले गये. जब लौटे तो देखा कि कार के अगले ड्राइवर सीट का शीशा टूटा हुआ है. खोल कर देखा तो रुपया, पैसा, तीन मोबाइल और मां के सोने की चेन चोरी हो गयी थी. इतना ही नहीं हमलोगों के खोले कपड़े तक चुरा लिये. साथ में जो खाना लाया था, उसे भी चुरा कर ले गये. आस-पास पूछताछ की तो किसी ने कुछ नहीं बताया. इसके बाद हमलोग भीगे कपड़ों में ही कोतवाली थाना गये और मामले की जानकारी दी. कोतवाली पुलिस पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. जबकि बाल सुधार गृह का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. इसमें तीन नाबालिग कार के पास दिख रहे है. लेकिन चेहरा धुंधला दिख रहा था.

कहते हैं कोतवाली थानाध्यक्ष

कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि सचित कुमार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version