बाइक सवार झपटमार गिरोह ने महिला के गले से छीनी सोने की चेन

सोनडीहा सती स्थान के समीप घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:13 PM

तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के सोनडीहा सती स्थान के समीप बुधवार की शाम मोटरसाइकिल सवार दो उचक्कों ने एक महिला के गले से डेढ़ भर की सोने की चेन छीन ली व फरार हो गये. इस मामले में पीड़िता बांका जिला के गुलनी गांव निवासी विकेश कुमार सिंह की पत्नी रीना देवी ने तारापुर थाना में आवेदन देकर उचक्कों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि तारापुर से अपने मायके सोनडीहा 14 वर्षीय बेटी के साथ बुधवार की संध्या करीब चार बजे जा रही थी. इसी बीच सोनडीहा के रास्ते में सती स्थान के समीप मोटर साइकिल सवार दो उचक्कों ने गले में पहने सोने की चेन झपट्टामार कर फरार हो गया. इधर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष रागिनी कुमारी ने बताया कि महिला द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.

दो दिन पूर्व यूनिवर्सिटी काम से निकला छात्र नहीं लाैटा घर: तारापुर.

तारापुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित कुम्हार टोला निवासी मनोज कुमार गुप्ता का पुत्र बादल कुमार दो दिनों से लापता है. लापता बादल कुमार 7 मई को मुंगेर विश्वविद्यालय काम से गया था. अंतिम बार बादल के पिता को उसी दिन 4 बजे संध्या में मोबाइल पर बात हुई थी. जब वह घर नहीं लौटा तो उससे पुनः संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन उसका मोबाइल बंद पाया गया. उनके पिता को आशंका है उसके पुत्र के साथ कोई अनहोनी न हो जाय. इस संबंध में मनोज गुप्ता ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी है. इधर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रागिनी कुमारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही बादल की बरामदगी कर ली जायेगी.

दुकानदार के साथ मारपीट, तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज: असरगंज.

असरगंज थाना क्षेत्र के मासूमगंज बाजार में बुधवार की देर शाम एक फास्ट फूड दुकानदार के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में दुकानदार विक्रम कुमार ने छोटी कोरियन गांव के तीन लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार ने बताया कि तीन लोग एकाएक मेरे दुकान पर आ धमके और बिना कहे मेरा सारा सामान पलट दिया तथा मारपीट की. इस संबंध में थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version