पैसे लेकर घरों में पाइपलाइन कनेक्शन देने वालों से किया सामान जब्त
जमालपुर शहर सदर बाजार सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है. इस सड़क का निर्माण तब तक संभव नहीं है, जब तक सड़क की दोनों और के मकान में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन का कनेक्शन नहीं कर दिया जाता.
जमालपुर. जमालपुर शहर सदर बाजार सड़क की स्थिति अत्यंत ही जर्जर है. इस सड़क का निर्माण तब तक संभव नहीं है, जब तक सड़क की दोनों और के मकान में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन का कनेक्शन नहीं कर दिया जाता. इसे लेकर बुडको के वरीय अधिकारियों द्वारा सदर बाजार रोड के दोनों तरफ के मकान में प्राथमिकता के आधार पर पाइप लाइन कनेक्शन करने का निर्देश दिया गया है, परंतु कनेक्शन करने वाले कर्मचारी पैसे के लेनदेन के आधार पर अन्य स्थानों पर पाइपलाइन कनेक्शन कर रहे थे. जिसे देखकर रविवार को वार्ड पार्षदों ने इसका विरोध किया और पाइपलाइन कनेक्शन करने वाले मजदूरों के हथियार को जब्त कर जमालपुर थाना पहुंचा. पार्षदों में राकेश तिवारी, दीपक कुमार साह, साईं शंकर, गौतम आजाद, दिलीप तांती ने बताया कि इस संबंध में बुडको के सहायक अभियंता को भी आवेदन देकर गनाधिपति कंपनी के सुपरवाइजर सुधांशु कुमार व कर्मचारी अभिमन्यु द्वारा पैसा लेकर कनेक्शन करने के संबंध में सूचना दी गयी है. जुबली वेल से 6 नंबर गेट तक कनेक्शन करने का निर्देश बुडको द्वारा दिया गया है, परंतु 6 महीना बीतने के उपरांत भी उपरोक्त जगह पर कनेक्शन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, क्योंकि इस कार्य से जुड़े कर्मचारी पैसे के लेनदेन के आधार पर अन्य वार्ड में कनेक्शन के कार्य में जुड़े रहते हैं. इसी क्रम में नगर परिषद जमालपुर वार्ड संख्या 28 में पैसे लेकर हर्षवर्धन के घर में कनेक्शन किया जा रहा था, जबकि उस जगह अन्य जरूरतमंद लोगों का भी कनेक्शन नहीं हुआ है. जो जांच का विषय है. इस कारण कार्य को रोक कर उनके सामान ड्रिल मशीन और पाइप व ठेला को जब्त किया गया. जिसकी सूचना थाना को दी गयी है. इस संबंध में जमालपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद द्वारा बुडको के सहायक अभियंता को आवेदन दिया गया है. जिसकी कॉपी थाना में भी दी गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है