मेहनतकश अवाम के प्रति अपनी जिम्मेवारियों के निर्वहन में विफल है सरकार
निर्माण कामगार यूनियन मुंगेर इकाई का 5वां अधिवेशन शहर के शगुन गार्डेन हॉल में एटक के बैनर तले रविवार को मनाया गया.
प्रतिनिधि, मुंगेर. निर्माण कामगार यूनियन मुंगेर इकाई का 5वां अधिवेशन शहर के शगुन गार्डेन हॉल में एटक के बैनर तले रविवार को मनाया गया. जिसका शुभारंभ प्रदेश महामंत्री कामरेड नारायण पूर्वे व जनार्दन सिंह के झंडोत्तोलन से हुआ. साथ ही स्व. का. सच्चिदानंद सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण व शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. कामरेड जनार्दन सिंह ने निर्माण कामगार साथियों के प्रति सरकार के उदासीन रवैया को लेकर चर्चा की. साथ ही कामगारों को एकजुट रहकर अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्ष करने की अपील की. का. नारायण पूर्वे ने देश की अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति तथा औद्योगिक उत्पादन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार मेहनतकश आवाम के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन करने में पूरी तरह असफल है. उन्होंने बताया कि किस तरह श्रमिकों के लिए गठित बोर्ड में भ्रष्टाचार, अनियमितता, अनिश्चितता, अस्तव्यस्तता व्याप्त है. कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रतिनिधि व पर्यवेक्षक साथियों के सेशन में मुंगेर निर्माण कामगार यूनियन के महासचिव ने अपना कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसे चर्चा के बाद पारित कर दिया गया.
41 सदस्यीय नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
अधिवेशन में 41 सदस्यीय नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें विंदेश्वरी प्रसाद यादव व संजीवन सिंह को संरक्षक, रतनलाल मंडल अध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा व मुकेश कुमार उपाध्यक्ष बनाये गये. जबकि रामविलाश मंडल महासचिव, सतीश शर्मा सचिव, संजय यादव कोषाध्यक्ष बनाये गये. साथ ही तीन सहायक सचिव, पांच संगठन मंत्री सहित अन्य शामिल है. सीपीआई के अशोक कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है