सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी चिकित्सा व्यवस्था देने की दिशा में कर रही कार्य : सांसद
ग्रामीणों की आंख जांच एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
असरगंज. जमुई के लोजपा सांसद अरुण भारती ने कहा है कि सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्र में उच्च तकनीकी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के अभियान में जुटी है, ताकि लोगों को अपना इलाज कराने में परेशानी नहीं हो. गुरुवार को मीना देवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्रामीणों की आंख जांच एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही. सांसद ने कहा कि फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा यह नेक व परोपकारी कार्य है. कैंप के आयोजन से क्षेत्र के बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को आंखों से जुड़ी समस्याएं दूर होगी. मौके पर 500 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. जबकि निशुल्क आंख जांच शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों के आंख की जांच कर दवा व चश्मा दिया गया. शिविर में पटना के डॉ मुकुल कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में 10 सदस्य टीम मरीजों की आंख जांच कर रहे थे. टीम में डॉ पी कुमार, डॉ कविता सिंह, मो. आसिफ, राजकुमार, आशुतोष, आदित्य, रंजीत कुमार एवं विनोद कुमार शामिल थे. मौके पर लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव मिथिलेश सिंह, जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, जिलाध्यक्ष प्रमोद पासवान एवं लोजपा नेता दुर्गेश सिंह ने कार्य की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है