खेल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार ने खोला खजाना
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
मुंगेर. खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में पोलो मैदान एवं इनडोर स्टेडियम में गुरुवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुरू हुआ. एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार, एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार एवं खेल पदाधिकारी कुमार अभिषेक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. मौके पर अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रयास तेज कर दिया है. ताकि खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर खेल का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा सके. खेल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. मेडल लाओ-नौकरी पाओ की योजना चला रखी है. जिसके तहत कईयों को नौकरी भी दी जा चुकी है. इसका उद्देश्य है कि बिहार में खेल प्रतिभा का समुचित विकास हो सके और हमारे खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीत कर बिहार को गौरवान्वित करें. पहले दिन जिले भर से खिलाड़ियों का पौलो मैदान एवं इनडोर स्टेडियम में हुआ था. इसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है