छूटे हुये विद्यार्थी 13 व 14 को दे पायेंगे स्नातक पार्ट-2 की प्रायोगिक परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के पूर्व में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की परीक्षा 13 व 14 दिसंबर को ली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:30 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के पूर्व में आयोजित प्रायोगिक परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की परीक्षा 13 व 14 दिसंबर को ली जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के ऑनर्स तथा सब्सीडियरी विषयों की प्रयोगिक परीक्षा पूर्व में ली जा चुकी है. हलांकि कई विद्यार्थियों द्वारा प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होने को लेकर आवेदन दिया गया था. जिसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुये परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिये दोबारा प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. जिसके लिये तीन केंद्रों पर 13 और 14 दिसंबर को प्रायोगिक परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में भौतिकी, कैमेस्ट्री, जुलॉजी तथा बॉटनी विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी. जबकि एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर में साइकोलॉजी तथा भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. वहीं बीआरएम कॉलेज, मुंगेर में होम साइंस तथा संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिये विद्यार्थियों को 200 रूपये का विलंब शुल्क भरना होगा. वहीं विलंब शुल्क के रसीद प्रायोगिक परीक्षा केंद्र पर जमा करना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version