नोट्रेडेम एकेडमी मुंगेर में 10वीं के छात्राओं का ग्रेजुएशन डे आयोजित
मुंगेर. नोट्रेडेम एकेडमी के सेंट जुली सभागार में शनिवार को कक्षा 10वीं की छात्राओं का स्नातक प्रतिष्ठा दिवस (ग्रेजुएशन डे) मनाया गया. जहां विशिष्ट अतिथि बिहार स्कूल ऑफ योगा मुंगेर के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती एवं मुख्य अतिथि के रूप में आईटीसी शाखा प्रबंधक मुंगेर वैभव गुप्ता, विद्यालय प्राचार्या सिस्टर मेरी सोनिया, सिस्टर मेरी ट्रेसा थी. विशिष्ट व मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कक्षा 10वीं की छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा की महत्ता बताते हुए उन्हें सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता और असफलता चलती रहती है. जरूरी है कि हम खुद को सुमार्ग पर लेकर चलें, ताकि हम खुद के साथ अपने समाज को भी बेहतर बना सकते हैं. जीवन की बाधाओं से लड़कर ही मनुष्य सफलता की सीढ़ी चढ़ सकता है. कार्यक्रम में प्रार्थना नृत्य और प्रकृति संरक्षण पर आधारित नोट्रेडेम एकेडमी के सभी मूल्यों को एक नाटकीय रूपांतरण के जरिए दिखाया गया. विद्यालय प्राचार्या ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शशक्त महिला बनने की प्रेरणा दी. मौके पर 10वीं की छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाएं मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है