मुंगेर. एमयू द्वारा अपने सीबीसीएस के सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 का परीक्षा फॉर्म गुरूवार से भराया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के विद्यार्थियों को बिना विलंब शुल्क के 21 से 28 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जा रहा है. जबकि 29 और 30 नवंबर को 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.
स्नातक सेमेस्टर-3 में रजिस्ट्रेशन में रजिस्ट्रेशन समाप्त
मुंगेर . एमयू द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुये सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 के लिये 18 नवंबर से दोबारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. जिसमें विद्यार्थियों को 20 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गयी. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र के लिये 18 से 20 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है. जिसकी अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है. वहीं अब दोबारा रजिस्ट्रेशन को लेकर तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी. इधर उक्त सत्र में कुल 40,351 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें कला संकाय में 34,569, विज्ञान संकाय में 5,368 तथा वाणिज्य संकाय में 414 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया.
अबतक कुल 196 विद्यार्थियों ने भरा परीक्षा फॉर्म
मुंगेर . एमयू द्वारा अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-2, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-4 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-6 के लिये 18 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-2, 4 और 6 के विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 500 रूपये का शुल्क जमा कर 18 से 24 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. जबकि 25 से 27 नवंबर के बीच 100 रूपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. इधर एलएलबी सेमेस्टर-2 में अबतक 78, सेमेस्टर-4 में 57 तथा सेमेस्टर-6 में अबतक 61 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है