प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा 19 सितंबर से 21 केंद्रों पर ली जा रही है. इसके तीसरे दिन की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 14,199 परीक्षार्थियों में 13,780 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 319 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं तीसरे दिन की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा शनिवार को दो पालियों में ली गयी. इसमें प्रथम पाली में ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, होम साइंस, आईआरपीएम, संगीत, फिलॉस्फी के पेपर-3 की परीक्षा हुई. इसमें कुल 8,087 परीक्षार्थियों में 7,844 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 243 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान जेआरएस कॉलेज, जमालपुर केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-डी में शामिल विषय पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, उर्दू के पेपर-3 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 6,112 परीक्षार्थियों में 5,936 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब रविवार को सप्ताहिक अवकाश के बाद चौथे दिन की परीक्षा सोमवार को ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली में ग्रुप-ए में शामिल विषय बॉटनी, कॉमर्स, कैमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जुलॉजी, एंसियेंट हिस्ट्री, बंग्ला, पाली, सोसोलॉजी के पेपर-4 की परीक्षा ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली में ग्रुप-बी में शामिल विषय इकोलॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी के पेपर-4 की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है