आज से आरंभ होगी स्नातक सेमेस्टर-1 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

मुंंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार से सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 6:16 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार से सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को 16 जुलाई तक का समय दिया गया है. वहीं इससे संबंधित सूचनाएं विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर अपडेट कर दी गयी है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-1 में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 जुलाई सोमवार से आरंभ की जायेगी. इसके लिये विद्यार्थियों को 16 जून तक का समय दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि उक्त सत्र में रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा. जिसमें विद्यार्थी कॉलेज में अपना एडमिशन स्लिप और विषय चयन का प्रिंटआउट कॉलेज से सत्यापित करायेंगे. इसके बाद विद्यार्थियों को 600 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. विदित हो कि विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र में नामांकन को लेकर ऑन-द-स्पॉट प्रक्रिया को 3 से 4 जुलाई तक विस्तारित किया गया था. वहीं ऑन-द-स्पॉट सहित पूर्व के तीन मैरिट लिस्ट में कुल मिलाकर 40,436 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जिसमें कला संकाय में 34,688, विज्ञान संकाय में 5,333 तथा वाणिज्य संकाय में 415 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version