स्नातक सेमेस्टर-2 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त, सात अगस्त से परीक्षा की संभावना

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के परीक्षा फॉर्म भरने की विस्तारित तिथि 31 जुलाई को समाप्त हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:29 PM

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-2 के परीक्षा फॉर्म भरने की विस्तारित तिथि 31 जुलाई को समाप्त हो गई. इस सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 28,382 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. इधर विश्वविद्यालय द्वारा 7 अगस्त से उक्त सत्र की परीक्षा के लिये संभावित तिथि निर्धारित की गयी है. जिससे जुड़ी सूचना विश्वविद्यालय द्वारा जल्द जारी कर दी जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के लिये परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को विश्वविद्यालय द्वारा 31 जुलाई तक विस्तारित किया गया था. जिसकी अंतिम तिथि बुधवार को समाप्त हो गयी है. उन्होंने बताया कि इस सत्र की परीक्षा के लिये 7 जुलाई की संभावित तिथि निर्धारित की गयी है. जबकि परीक्षा की तैयारी की जा रही है. कुलपति से अनुमोदन के पश्चात परीक्षा की निश्चित तिथि की घोषणा कर दी जायेगी. इस सत्र में अंतिम तिथि तक कुल 28,382 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा. जिसमें कला संकाय में 25,382, विज्ञान संकाय में 2,939 तथा वाणिज्य संकाय में 305 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version