वार्षिकोत्सव पर मां काली की हुई भव्य महाआरती, भजन-कीर्तन में झूमे श्रद्धाुल

केक भी काटा गया और मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन एवं शिव चर्चा का दौर चलता रहा

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 7:41 PM

हवेली खड़गपुर

नगर के मुलुकटांड़ स्थित प्रसिद्ध बड़ी काली मंदिर में बुधवार की देर शाम महाआरती के 18वें वार्षिकोत्सव पर महाआरती की गई. माता काली को समर्पित महाआरती का उद्घाटन उपमुख्य पार्षद दीपक यादव, वार्ड पार्षद विक्की कुमार राय, पुजारी निरंजन मिश्रा और बंटी सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

मंदिर के पुजारी निरंजन कुमार मिश्रा और नीतेश मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना और माता की आराधना के उपरांत के उपरांत श्री महारानी की जय जय सब कहिए आरती गीत गाकर महाआरती की गई. महाआरती में सैकड़ों महिला-पुरुष धर्मानुरागी शामिल हुए. इसके उपरांत केक भी काटा गया और मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन एवं शिव चर्चा का दौर चलता रहा. भजन-कीर्तन में शामिल श्रद्धालु निमग्न होकर देवी-देवताओं की आराधना की और देर शाम महाआरती के उपरांत प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर पप्पू पटेल, पंकज राय, सिकंदर तांती, भागवत मंडल, चंदन मिश्रा, आर्यन केसरी, पिंकेश, प्रिंस मिश्र सहित मंदिर समिति सदस्य मौजूद थे.

———————————————-

बड़ी दुर्गा मंदिर में हुई भव्य महाआरती

हवेली खड़गपुर : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर बुधवार की देर शाम नगर के प्रसिद्ध बड़ी दुर्गा मंदिर में भव्य महाआरती की गई. मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में पूरे मंदिर परिसर को दीपों से सुसज्जित किया गया और मंदिर दीपों की रौशनी से नहाया नजर आया. इस दौरान भक्ति गीतों के साथ जय श्रीराम के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर राम नाम की भक्ति में डूब गया. विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार की खड़गपुर शाखा के सदस्य भी महाआरती में शामिल हुए. भक्तिमय वातावरण के बीच भगवान श्रीराम और बड़ी दुर्गा महारानी को महाआरती समर्पित की गई. मौके पर राकेश चंद्र सिन्हा, डा. अशोक केशरी, पंडित सुभाष झा, अजय कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version