मां सरस्वती की भव्य महाआरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

प्रखंड क्षेत्र में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पूरे भक्तिभाव के साथ की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 8:22 PM

तारापुर. प्रखंड क्षेत्र में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पूरे भक्तिभाव के साथ की गयी. उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहमा में फ्रेंडली युवा क्लब के नेतृत्व में बनारस से आए पंडितों द्वारा मां सरस्वती की भव्य महाआरती की गयी. महाआरती के मुख्य अतिथि जदयू नेता ई. रोहित चौधरी, राजद नेता जितेंद्र कुशवाहा, समाजसेवी पुरुषोत्तम सिंह, कृष्णानंद चौधरी, गोपी सिंह सहित क्लब के अन्य सदस्य सहित स्थानीय श्रद्धालुओं मौजूद थे. महाआरती के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन किया गया. पंडितों ने बताया कि महाआरती में शामिल होने से सुख समृद्धि की प्राप्ति तथा घर परिवार का क्लेश मिट जाता है. इसके अलावे क्षेत्र के अन्य पूजा पंडालों में भी भंडारा का आयोजन किया गया. बुधवार को विसर्जन के बाद धौनी स्थित सरस्वती मंदिर में भी माता को भोग लगाया जायेगा और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा.

सरस्वती पूजा पर धूम एसएमसीसी के सदस्यों ने किया रक्तदान

बरियारपुर. कल्याणपुरवासियों के सौजन्य से मंगलवार को कल्याणपुर डाकघर के समीप सरस्वती पूजा के अवसर पर रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में धूम एसएमसीसी कल्याणपुर के सदस्यों ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया. रक्तदान करने वालों में साहिल कुमार, प्रीतम कुमार, कुमार भानु, निकेश कुमार एवं वैभव श्रीवास्तव सहित कुल दस लोग शामिल थे. रक्त को स्टोर करने के लिए ब्लड बैंक, मुंगेर के प्रभारी डॉ फैजुद्दीन, सीनियर टेक्निकल एडवाइजर संजय कुमार यादव, नर्स सुधा वाला एवं आईटी मृगेंद्र कुमार, रवि कुमार उपस्थित थे. डॉ फैज ने बताया कि रक्तदान महादान है. रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है. बल्कि ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और हार्ट डिजीज होने की कम संभावना रहती है. शिविर को सफल बनाने में विकास दुबे, संजय कुमार, आशीष कुमार, रूपेश कुमार, जोशी एवं मो. सिराजुल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version