ऑल इंडिया सेलिंग यात्रा का सोझी घाट पर हुआ भव्य स्वागत

कर्नल ने कैडेट्स की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा और उन्हें इस अद्वितीय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 5:34 PM

मुंगेर ऑल इंडिया सेलिंग यात्रा के तहत गंगा नदी के रास्ते यात्रा कर रहे 168 एनसीसी कैडेट्स का दल बुधवार को मुंगेर के सोझी घाट पर पहुंचा. जहां दल का भव्य स्वागत किया गया. यात्रा का नेतृत्व यूनिट नैनीताल के ग्रुप कमांडर सीसी नवल कर रहे हैं. जो कानपुर से गंगा के किनारे 1600 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर कोलकाता तक जाएंगे. यह यात्रा दो महीने की अवधि में संपन्न होगी और इसका उद्देश्य ””स्वच्छ नदी यात्रा”” को बढ़ावा देना है. स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि कमांडर बीआर सिंह, कमांडेंट लेफ्टिनेंट अजित, कमांडर प्रीतम, एनसीसी के लेफ्टिनेंट गोविंद मालवीय थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता 9 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार ने की. कर्नल ने कैडेट्स की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा और उन्हें इस अद्वितीय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. लेफ्टिनेंट कर्नल अखिलेश कुमार, लेफ्टिनेंट डॉक्टर प्रभाकर पोद्दार, थर्ड आफिसर रंधीर कुमार और एनसीसी के अन्य प्रशिक्षक और अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल देश की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी. यह यात्रा कानपुर से शुरू हुआ और आज गंगा नदी के सोझी घाट पर पहुंची. जो 28 नवंबर को यात्रा गंगा के किनारे विभिन्न घाटों से गुजरते हुए कोलकाता तक पहुंचेगी. यात्रा का उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता और उसके संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाना है. यात्रा के दौरान, कैडेट्स स्थानीय समुदायों से जुड़कर नदी की सफाई और संरक्षण के महत्व पर संवाद करेंगे. समारोह में ””स्वच्छ नदी यात्रा”” के महत्व पर भी चर्चा की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version