नाबालिग ने रुपये दुगना करने के चक्कर में गंवाये नानी के 4.67 लाख
टेलीग्राम पर साइबर ठगों द्वारा रुपया दुगना करने के बिछाये जाल में फंस कर पूरबसराय के एक नाबालिग ने अपनी नानी का 4. 67 लाख रुपया गंवा दिया.
मुंगेर. टेलीग्राम पर साइबर ठगों द्वारा रुपया दुगना करने के बिछाये जाल में फंस कर पूरबसराय के एक नाबालिग ने अपनी नानी का 4. 67 लाख रुपया गंवा दिया. अभी भी साइबर ठग उसे प्रलोभन दे रहा है कि 40 हजार रूपया इस बार देंगे तो पूरे रुपये दुगना हो जायेंगे. लेकिन जब परिवार वालों को पता चला तो नाबालिग को लेकर साइबर थाना पहुंच गये. जहां पर परिजनों ने साइबर ठगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
बताया जाता है कि पूरबसराय निवासी नाबालिग 12 वीं कक्षा का छात्र पिछले दिनों नयारामनगर थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव अपने ननिहाल गया था. वह नानी के मोबाइल पर टेलीग्राम पर चेटिंग करने लगा. इसी दौरान उसे एक मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि यहां पर पैसा लगाने पर तत्काल दुगना हो जाता है. उसे पता नहीं था कि वह साइबर ठग है. जिसके बाद वह उसके झांसे में फंस कर कई किश्तों में नानी के पीएनबी बैंक खाते से ऑन लाइन पेमेंट करना शुरू कर दिया. कुल 4.67 लाख गंवाने के बाद उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार बन गया. इधर जब घर वालों को पता चला तो उक्त छात्र को पूरी फटकार लगी. रुपया ठगी होने और परिजनों की फटकार के कारण वह तनाव में आ गया है.कहते हैं थानाध्यक्ष
साइबर थानाध्यक्ष सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि ठगी का शिकार हुआ छात्र होनहार बच्चा है, इसलिए उसकी काउंसेलिंग भी की गयी. ताकि ठगी का शिकार बच्चा कोई गलत कदम न उठा ले. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है