सेलेक्शन कमेटी के प्रत्याशा में ही दे दिया गया अतिथि शिक्षकों को कक्षा संचालन की अनुमति

सीसीआर रिर्पोट विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों से मांगा गया था

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:47 PM
an image

मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 17 अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत लगभग 99 अतिथि शिक्षकों को सेलेक्शन कमिटी की प्रत्याशा में कक्षा संचालन की अनुमति दे दिया गया है. जिसे 2 जनवरी से ही प्रभावी कर दिया गया है. लेकिन अतिथि शिक्षकों को मानदेय सरकार से राशि मिलने के बाद ही दी जायेगी.

बताया गया कि कुलपति के आदेशानुसार प्रभारी कुलसचिव प्रो. भवेशचंद्र पांडेय द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी की गयी है. जिसमें कहा गया है कि कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों के अंतर्गत काम करने वाले विभिन्न विषयों के अतिथि शिक्षकों को उनकी सेवाओं के नवीनीकरण की कार्योत्तर अनुशंसा की प्रत्याशा में 2 जनवरी 2025 से कक्षाएं संलग्न करने की अनुमति दी जाती है. हालांकि, उन्हें मानदेय का भुगतान उनकी सेवाओं के नवीनीकरण के लिए चयन समिति की कार्योत्तर अनुशंसा, बाद में इस आशय की अधिसूचना जारी होने और राज्य सरकार से इसके लिए अनुदान प्राप्त होने के बाद ही किया जाएगा. विदित हो कि एमयू द्वारा पिछले साल 2023 में 109 अतिथि शिक्षकों को 11 माह का सेवा विस्तार दिया गया था. जिसका कार्यकाल 19 दिसंबर 2023 को समाप्त हो गया. हलांकि इस 11 माह में एमयू के 17 अंगीभूत कॉलेजों में अब 99 अतिथि शिक्षक ही कार्यरत है. जिसका सीसीआर रिर्पोट विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों से मांगा गया था. जिसे कॉलेजों द्वारा भेज दिया गया है. ऐसे में राजभवन से अनुमति देने के पूर्व ही अब विश्वविद्यालय द्वारा अतिथि शिक्षकों को कक्षा संचालन की अनुमति दे दी गयी है. अब ऐसे में चयन समिति के अनुशंसा तक अतिथि शिक्षकों को मानदेय किस आधार पर दिया जायेगा, यह खुद विश्वविद्यालय ही समझ सकता है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version