13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ का पानी निकलते ही दियारा क्षेत्र में गरजी बंदूकें, बिंदा दियारा में अपराधियों ने की फायरिंग

दियारा में हो रही गोलीबारी ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है.

– जमींदारी जमीन पर बंटाईदारी, अज्ञात जमीन पर कब्जा को लेकर दियारा में होती है हर साल खूनी खेल

मुंगेर

———————–

बाढ़ का पानी निकलने के बाद गंगा से निकली जमीन पर कब्जा को लेकर गुरुवार की सुबह हरिनमार थाना क्षेत्र के बिंदा दियारा में जमकर गोलीबारी की घटना हुई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन दियारा में जमींदारी जमीन पर बंटाईदार व अज्ञात जमीन पर कब्जा का खेल शुरू हो गया है. पिछले दिनों तोफिर गांव व दियारा में भी दियारा की जमीन पर बंटाईदार को लेकर जमकर गोलीबारी की घटना हुई थी. लगातार दियारा में हो रही गोलीबारी ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है.

हरिणमार थाना क्षेत्र के बिंदा दियारा में गुरुवार की सुबह दियारा की जमीन पर कब्जा को लेकर एक आपराधिक गिरोह ने जमकर फायरिंग की. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि बिंदा दियारा में एक जमींदार का छह हजरिया जमीन है. जिस पर 100 से अधिक किसान, दबंग व अपराधी बंटाईदार खेती करते हैं. इसी जमीन पर बंटाईदार खेती को लेकर गुरुवार को गोलीबारी की घटना हुई. रैता गांव के लोगों की शिकायत पर हरिणमार थाना पुलिस पहुंची, लेकिन सभी अपराधी फरार हो गये थे. गोलीबारी करने वाले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. जो घोड़ा पर चढ़ कर राइफल से फायरिंग कर रहा है. थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि जमीन पर कब्जा को लेकर गोलीबारी की शिकायत पर पुलिस गयी थी. लेकिन कोई नहीं मिला. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. लेकिन अब तक किसी ने थाने में लिखित शिकायत नहीं किया है.

तौफिर दियारा में भी हुई थी गोलीबारी

7 नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा में जमीन पर बंटाईदार खेती को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की घटना हुई थी. जबकि इसे लेकर तौफिर गांव में भी गोलीबारी हुई थी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 3 खोखा और 1 जिंदा कारतूस भी जब्त किया था. ग्रामीणों की माने तो गांव से सटे दियारा की जमीन को लेकर राजेश यादव एवं प्रमोद यादव गुट के बीच गोलीबारी हुई थी. इसको लेकर दोनों पक्षों के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में मामला भी दर्ज है. पुलिस ने एक पक्ष से अमन यादव एवं दूसरे पक्ष से बंटी यादव को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. लेकिन जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों गुट के लोग आज भी आमने-सामने है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दियारा क्षेत्र में अपराध और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय है. हरिणमार थाना और एसटीएफ कैंप की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जब भी सूचना मिलती है, पुलिस लगातार कार्रवाई करती है और आगे भी कार्रवाई करेंगी.

गंगा से जमीन निकलते ही कब्जा को लेकर गरजने लगी बंदूकें

मुंगेर : गंगा के दियारा इलाके की जमीन काफी उपजाऊ होती है. बाढ़ के बाद गंगा के पेट से जैसे ही जमीन निकलती है वहां जमीन कब्जा करने को लेकर बंदूकें गरजने लगती हैं. इस जमीन पर कलाई यानी काला सोना, मक्का, मूंग, गेहूं, चना, मटर, परवल की खेती होती है, लेकिन किसान यहां फसल केवल बोते हैं, काट नहीं पाते. यानी जिसकी लाठी, उसकी भैंस. बंदूक के बल पर ही यहां जमीन के मालिक का फैसला होता है. हर साल यहां जमीन पर कब्जा को लेकर बंदूकें गजरती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें