जगदंबापुर फरदा बहियार में जमीन विवाद में गरजी बंदूकें, गोली लगने से 12 वर्षीय बालक घायल

जयकिशोर यादव के परिवार के लोग खेत को जोत-बाग करने पहुंच गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 6:28 PM

मुंगेर

सफियासराय थाना क्षेत्र के जगदंबापुर फरदा बहियार में बुधवार को जमीन पर कब्जा को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये और जमकर मारपीट व गोलीबारी हुई. जिसमें गोली लगने से बांक टोला फरदा निवासी मनोज यादव के 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार सीने में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

बताया जाता है जगदंबापुर फरदा बहियार में माय स्थान चालीसबिग्गी के जमीन पर कब्जा को लेकर अदालत यादव व जयकिशोर यादव के बीच पिछले पांच साल से विवाद चला आ रहा है. दोनों एक ही गोतिया के है. बुधवार को जयकिशोर यादव के परिवार के लोग खेत को जोत-बाग करने पहुंच गये. जानकारी होने पर दूसरे पक्ष के मनोज यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य खेत पर पहुंचे और जोत-बाग को रोक दिया. जिसके बाद दूसरे पक्ष के दर्जन भर लोगों ने लाठी-डंडा से उनलोगों पर हमला कर दिया. साथ ही फायरिंग करने लगा. एक गोली मनोज यादव के 12 वर्षीय पुत्र अंकित के गले के नीचे सीने के पास आ लगी. जबकि मारपीट में मनोज यादव, उसकी पत्नी ललिता देवी, भाई सुनील यादव, नीतीश यादव घायल हो गये. परिजनों ने घायल अंकित को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. गोली सीने में फंसी रहने के कारण चिकित्सकों ने उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घायल की मां ललिता देवी ने बताया कि जबरन हमलोगों के जमीन पर विकास कमार, शैलेश कुमार, अंकुश कुमार, राहुल, ऋषि व अन्य मिलकर कब्जा करने की नियत से जोत बाग कर रहे थे. विरोध किया तो मारपीट कर हमलोगों को घायल कर दिया. जबकि आर्मी जवान विकास ने मेरे बेटे को गोली मार दिया.

पुलिस रहती सजग तो नहीं होती घटना

मारपीट में घायल ललिता देवी ने सफियासराय थाना पुलिस पर दूसरे पक्ष को मदद करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि मंगलवार को दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था. लेकिन पुलिस इधर-उधर की बात कर घर भेज दिया. क्योंकि विरोधियों ने थाना पुलिस को अपने मेल ले लिया है. पुलिस के कहने पर ही वे लोग मेरे जमीन पर जबरन जोत-बाग करने गये. विरोध किया तो मेरे बेटे को विकास ने गोली मार दिया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि दोनों एक ही गोतिया का है और पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. मंगलवार को दोनों पक्षों को थाना बुलाकर समझाया गया कि जब तक विवाद का हल नहीं निकलता है दोनों में से कोई भी पक्ष खेत पर नहीं जायेगा. सदर अस्पताल में कोतवाली थाना पुलिस ने फर्द बयान लिया है. फर्द बयान आते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version