छह जुलाई से आरंभ होगा गुप्त नवरात्र, घोड़े पर सवार होकर आयेगी माता
आषाढ़ मास में प्रत्येक साल मनाया जाता है गुप्त नवरात्र
आषाढ़ मास में प्रत्येक साल मनाया जाता है गुप्त नवरात्र, प्रतिनिधि, मुंगेर. वैसे तो आमलोगों को साल में दो ही बार मां दुर्गा के पर्व नवरात्र की जानकारी होती है. इसमें चैत माह में होने वाला नवरात्र और अश्विन मास में होने वाला नवरात्र शामिल है, लेकिन प्रत्येक साल आषाढ़ मास में भी मां दुर्गा के गुप्त नवरात्र का पर्व होता है. इस साल हिंदू पंचांग के अनुसार गुप्त नवरात्र आषाढ़ मास के 6 जुलाई से आरंभ हो रहा है. जो शनिवार का दिन है. इस कारण इस साल गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के गुप्त नवरात्र की शुरुआत छह जुलाई शनिवार से होगी. उस दिन वृद्धि योग बनेगा. पंडित प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इस बार आषाढ़ गुप्त नवरात्र नौ नहीं बल्कि 10 दिनों की होगी, ऐसा चतुर्थी तिथि की वृद्धि होने के कारण होगा. जो कि 15 जुलाई तक रहेगी. गुप्त नवरात्र मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि देवी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही यह दिन तंत्र विद्या के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, जबकि यह साधना गुप्त रूप से की जाती है. मान्यता है कि अगर कोई साधक अपनी साधना को किसी दूसरे व्यक्ति को बता देता है, तो पूजा का फल नष्ट हो जाता है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है