Loading election data...

इंस्टा अकाउंट हैक कर साइबर अपराधी मांग रहे 150 डॉलर

जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित आकाशवाणी चौक पर रहने वाले मुंगेर बरियारपुर निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विपुल दुबे चुलबुल का इंस्टाग्राम अकाउंट मंगलवार देर शाम हैक हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:33 PM

संवाददाता, भागलपुर/मुंगेर. जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित आकाशवाणी चौक पर रहने वाले मुंगेर बरियारपुर निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विपुल दुबे चुलबुल का इंस्टाग्राम अकाउंट मंगलवार देर शाम हैक हो गया. वह बुधवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने को भागलपुर के साइबर थाना पहुंचे थे. पर साइबर थाना द्वारा उन्हें मामले में साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की नसीहत दी गयी. प्रक्रिया की जानकारी मांगने पर थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने सामने ही बैठ कर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विपुल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब डेढ़ मिलियन फॉलोअर्स हैं. छह सौ से अधिक कंटेंट अपलोड हैं. साइबर अपराधी उनके इंस्टा अकाउंट को हैक करने के बाद अब उल्टा उनसे अकाउंट को रिट्रीव कराने के लिए डेढ़ सौ डॉलर की डिमांड कर रहे हैं. विपुल ने बताया कि उन्होंने 2015 से ही बिहार का पहला स्ट्रिट सिंगिंग शो करना शुरू कर दिया था. पिछले कुछ महीनों से उनके कंटेंट को बिहार ही नहीं बल्कि मुंबई, दिल्ली, कोलकाता सहित विदेशों में भी पसंद किया जाने लगा. उनकी इंस्टा फैमिली करीब डेढ़ लाख पहुंच गयी थी. मंगलवार शाम करीब साढ़े बजे जब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम खोलने का प्रयास किया तो वह नहीं खुला. इसके बाद उन्हें लगातार फोन आने लगा कि उनके आइडी पर नाम-फोटो सभी बदल गया है और कोई उनके कंटेंट को लगातार डिलीट कर रहा है. उन्होंने बताया कि उनके इंस्टा प्रोफाइल में करीब 620 कंटेंट (फोटो/वीडियो) अपलोड हैं. यह साइबर अपराधियों द्वारा लगातार डिलिट किया जा रहा है. बुधवार शाम तक उनके अकाउंट पर महज 104 कंटेंट ही बचे थे. साइबर अपराधियों ने पांच सौ से अधिक कंटेंट को डिलिट कर दिया था. उनके प्रोफाइल से कई लोगों को मैसेज कर उक्त अकाउंट को बेचने के नाम पर डेढ़ सौ डॉलर की मांग की जा रही है. जब उनके द्वारा अपने दोस्त के अकाउंट से अपने हैक हुए अकाउंट पर मैसेज भेज कर साइबर अपराधियों से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनके द्वारा इसके लिए डेढ़ सौ डॉलर की मांग की गयी. विपुल ने बताया कि उनके हैक हो चुके आइडी से उनके महिला फॉलोअर्स को वीडियो कॉल कर परेशान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version